उड़ाका दल ने हिंदी परीक्षा में पकड़ा नकलची को, कार्यवाही की अनुशंसा
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीय सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान शनिवार को उड़ाका दल ने श्री बजरंग पी. जी. कॉलेज, दादर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में डॉ. मनोज जयसवाल, प्रो. माला कुमारी एवं डॉ. कौशल पांडेय शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान दल ने परीक्षा कक्षों का क्रमवार भ्रमण किया और परीक्षा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसी बीच हिंदी परीक्षा में एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया। उड़ाका दल ने तत्काल मामले को केंद्र व्यवस्थापक के संज्ञान में देते हुए आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की।
दल के सदस्यों ने सभी परीक्षार्थियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नकल या किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगामी परीक्षाओं में भी उड़ाका दल विभिन्न केंद्रों पर इसी तरह औचक निरीक्षण जारी रखेगा।


