Breaking News

सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, ड्राइवरों को तीन चरणों में मिलेगा प्रशिक्षण,सड़क सुरक्षा के लिए शहर से गांव तक लगेंगी बड़ी होर्डिंग

 




ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर रोक के लिए प्रशासन का व्यापक प्लान

गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित होगा सड़क सुरक्षा पर भव्य कार्यक्रम

बलिया। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन को जागरूक करने को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि सरकारी ड्राइवरों, टेंपो, टैक्सी और बस चालकों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थान चिन्हित कर कलेक्ट्रेट सभागार, विकास भवन, सभी तहसीलों, ब्लॉकों, थानों, कोतवाली, जिला अस्पताल, सभी नगर पालिकाओं और शहर के प्रमुख चौराहों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई जाएं। उन्होंने सड़कों पर रुकावट व ठोकर जैसी समस्याओं को दूर करने, बड़े वाहनों के अनियंत्रित खड़े होने पर रोक लगाने तथा निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को खड़ा करने के लिए भी सूचना होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रोड इंजीनियरिंग के तहत सड़कों की जांच कराने और सड़क सुरक्षा के उपायों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 1 से 10 जनवरी के बीच गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 15 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार कराने के निर्देश दिए गए, जिसमें सड़क दुर्घटना से बचे लोगों के अनुभव, ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया, वाहन फिटनेस, हेलमेट के उपयोग, दुर्घटनाओं के कारण और उनसे बचाव के उपायों को दर्शाया जाएगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों और दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। जिले की एनएच- 922, एनएच-727बी और एनएच-31 तीन सड़के है उस पर तैनात एंबुलेंसों, जेसीबी और अन्य गाड़ियों की संख्या की रिपोर्ट दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।


जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तहसीलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों के अंतर्गत बड़े विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर निबंध, चित्रकला और अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, जिनमें जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सड़क सुरक्षा से संबंधित हजारों की संख्या में पंपलेट छपवाकर ग्राम प्रधानों के माध्यम से आमजन में वितरित करने के निर्देश दिए। जिले के 2246 सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में चार गुणें छ: साइज की सड़क सुरक्षा होर्डिंग लगाने का भी आदेश दिया गया। बैठक में सीडीओ ओजस्वी, अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, आरटीओ अरुण कुमार राय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।