Breaking News

सामूहिक विवाह योजना में देरी पर डीएम सख्त, टेंडर प्रक्रिया सरल करने का निर्देश

 




टेंडर में तेजी लाएं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं—डीएम का निर्देश


बलिया।। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने योजना की टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी पर कड़ी नाराज़गी जताई।


जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक केवल एक ही फर्म ने पूरी बीड प्रक्रिया पूरी की है, जो इस योजना की गंभीरता को देखते हुए उचित नहीं है। उन्होंने निर्देश दिया कि टेंडर प्रक्रिया की शर्तों को सरल और पारदर्शी बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक फर्म इसमें भाग ले सकें। उन्होंने संबंधित विभागों को सामग्री आपूर्ति और टेंट व्यवस्था के टेंडर को तत्काल प्रभाव से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने पर जोर दिया, ताकि सामूहिक विवाह कार्यक्रम समय पर और सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजना से जुड़े सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। साथ ही टेंडर प्रक्रिया जल्दी-जल्दी पूरी हो जिससे जल्द सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को शादी कराई जा सके। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।