कृपालपुर के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, चार युवक गंभीर रूप से घायल
हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के हल्दी–सहतवार मार्ग पर स्थित कृपालपुर गांव के सामने सोमवार की दोपहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान शोभन (40) निवासी पोखरा गांव, आशीष चौबे उर्फ रूपल (32) निवासी चौबेबेल बादीलपुर, विशाल (19) निवासी कुसौरी कला तथा दीलीप (24) निवासी कुसौरी कला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पोखरा निवासी शोभन और रूपल वैवाहिक कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र लेकर सहतवार जा रहे थे। जैसे ही वे कृपालपुर गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही बाइक्स से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायलो को अपने निजी साधन से समाजसेवी गोविंदा ओझा ने सदर पहुंचाया।


