Breaking News

बेल्थरा के एक और युवक की गयी जान, 25 नवम्बर को बदमाशों ने मऊ जनपद मे मारपीट कर किया था घायल


अभयेश मिश्रा 

बिल्थरारोड बलिया।। बीते 25 नवम्बर को मऊ जिले में शादी समारोह से लौटने के दौरान  रामपुर थाना के मयारी गांव के समीप बदमाशो द्वारा किये गए जानलेवा हमले घायल,नगर के आजाद नगर निवासी समीर कुमार उर्फ मंटू 25 वर्ष की गुरुवार दोपहर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी। नगर के आजाद नगर वार्ड नंबर 2 निवासी समीर कुमार 25 नवंबर की रात करीब 8 बजे मऊ जनपद के मर्यादपुर स्थित एक गांव में पारिवारिक शादी समारोह से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। मयारि गांव के पास पीछे से आ रही एक चार पहिया कार में सवार बदमाशों ने लाठी,- डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे समीर गम्भीर रूप से घायल हो गया। रात करीब 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल समीर कुमार को तत्काल मऊ जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिर वहा से केजीएमयू ले गए जहाँ गुरुवार को समीर की इलाज के दौरान मौत हो गयी।