Breaking News

मुरली बाबू की 131 वी जयंती पर बच्चों मे जाकिर हुसैन ने वितरित की किताबें, कलम व मिठाईयां





बलिया।। पूर्व काल मे राजा बलि की राजधानी के नाम से मशहूर बलिया की धरती पर बलिया के प्रथम सांसद एवं सेनानी बैरिस्टर,शिक्षा प्रेमी और बलिया के मालवीय कहलाने वाले स्वर्गीय बाबू मुरली मनोहर के पैतृक घर के पास स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर दो सागर पाली बलिया मे इनकी 131 वी जयंती पर बच्चों में पाठ्य पुस्तक, कलम एवं मिष्ठान का वितरण सोशल वर्कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदर टेरेसा चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी के संचालक जाकिर हुसैन के द्वारा किया गया। बाबू मुरली मनोहर द्वारा बलिया मे शिक्षा की जो चिंगारी जलायी गयी थी, वह आज मसाल बन गयी है। बाबू मुरली जी चाहते थे कि बलिया के किसान और मजदूर के बच्चे पढ़े-लिखे,जिससे  गांव व जिला प्रदेश का मान सम्मान बढ़ेगा। 


मुरली बाबू यह जानते थे कि यह बच्चे कल के देश के भविष्य है।मुरली बाबू ने बलिया मे जो शिक्षा की नींव रखी थी,आज उनके बनाए हुए स्कूलों से 50000 लोग लाभान्वित है और यहां के विद्यार्थी अन्य राज्यों, अन्य देशों में जाकर सरकारी/प्राइवेट जॉब  करते हैं।  बाबू मुरली जी ने अपने लिए कुछ नहीं किया, सब गांव जिले और देश प्रदेश के लिए, जो काम करके गए हैं, आज तक कोई जनपद के जनप्रतिनिधि नहीं कर सके। 





कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राशिद कमाल, कांग्रेस नेता अरुण श्रीवास्तव एवं एवं समाजसेवी कमला शंकर शर्मा, प्रभाकर सिंह, रसोईया संघ की जिला अध्यक्ष रेनू शर्मा, प्रधानाध्यापक  सुनील कुमार पांडेय,सहायक अध्यापक परमात्मा पांडेय,सहायक अध्यापक पूनम सिंह, सहायक अध्यापक कविता राय, सहायक अध्यापक अग्निवेश सिंह, रसोईया श्रीमती माया, रसोईया श्रीमती मुन्नी,  विमलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।