डीएम व एसपी ने बेल्थरारोड में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं : कुल 146 शिकायतें आए, जिसमें 05 का मौके पर हुआ निस्तारण
बलिया।। तहसील बेल्थरारोड में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दूर-दराज से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 146 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादी प्रीति सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके खेत में बोई गई धान की फसल को पाटीदार द्वारा जबरन काट लिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने थाना नगरा के एसओ को तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में में अवैध कब्जा, भूमि विवाद, बरासत, शौचालय, जाति प्रमाण पत्र, नाली निकास, वृद्धा पेंशन आदि से जुड़े अधिकांश मामले पहुंचे। इन पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर जाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।




