Breaking News

डीएम बलिया मंगला प्रसाद सिंह,EO बलिया,और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासद ने दी तहरीर, शहर मे कूड़े के ढेर लगना कारण






बलिया।। ददरी मेले से लेकर शहर में कूड़े के अंबार को लेकर आमजनों और सभासदों मे आक्रोश व्याप्त हो गया है। शहर व मेला क्षेत्र मे गंदगी लगने के लिये सभासद अमित दूबे ने जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, चेयरमैन संत कुमार उर्फ़ मिठाईलाल और ईओ सुभाष कुमार को जिम्मेदार मानते हुए इनके खिलाफ शहर कोतवाली मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है।



सूच्य हो कि नगर पालिका मे सफाई कर्मचारियों का विगत तीन माह से वेतन / मानदेय नही मिला है, जिसको लेकर कर्मचारियों ने सफाई कार्य को छोड़कर आंदोलन शुरू कर दिया है। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई है जब नगर पालिका अध्यक्ष के वित्तीय पॉवर को जिलाधिकारी की संस्तुति पर प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर के रोक दिया गया है। वर्तमान मे ईओ एकल रूप से खाते का संचालन कर रहे है। ऐसे मे कर्मचारियों का वेतन ईओ दे सकते थे, जो नही दिये है।





सभासद अमित दूबे ने कहा है कि चारों तरफ कूड़े के अंबार लगने से गंभीर संक्रमण बीमारियों के होने की सम्भावना बढ़ गयी है।श्री दूबे ने चेताया है कि अगर इस तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे।

बाइट - अमित कुमार दुबे सभासद