भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ मे चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ : 12 प्रदेशों मे बनाये गये चुनाव संयोजक, उप संयोजकों की घोषणा शीघ्र
प्रो जगदीश यादव बिहार , सच्चिदानन्द मिश्रा उत्तर प्रदेश और संदीप तिवारी दिल्ली प्रदेश के बनाये गये चुनाव संयोजक
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में नए सत्र के लिए इकाइयों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू
प्रयागराज।। देश का पत्रकारों का एक मात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ , जो प्रत्येक वर्ष लोकतान्त्रिक तरीके से अपने पदाधिकारियों का चयन करता है, मे इस वर्ष की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में पूरे देश में एक साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके तहत प्रथम चरण में समस्त जिला और तहसील इकाइयों में नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए चुनाव की घोषणा होते ही सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों में सक्रियता बढ़ गई है।
राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश , बिहार , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , दिल्ली, झारखण्ड, महाराष्ट्र , पंजाब , राजस्थान , कर्नाटक , उत्तराखंड और असम में एक साथ सभी जिलों और तहसील इकाइयों को पुनर्गठित किया जाएगा। प्रत्येक प्रदेश में चुनाव संयोजक बनाए गए हैं जिनके निर्देशन में नई इकाइयों का चुनाव कराया जाएगा । डॉ उपाध्याय ने बताया कि बिहार के लिए प्रो जगदीश प्रसाद यादव को एवं उत्तर प्रदेश में सच्चिदानन्द मिश्रा को चुनाव संयोजक बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया से प्राप्त प्रस्ताव और संस्तुति पर सभी संभावित प्रदेशों में चुनाव संयोजक मनोनीत किए जा रहे हैं ।
इस क्रम में दिल्ली प्रदेश में संदीप तिवारी , मध्य प्रदेश में पुरुषोत्तम मिश्रा , छत्तीसगढ़ में हेमंत कारफार्मा , महाराष्ट्र में मिथिलेश मिश्रा , पंजाब में डा ० सुनील कुमार , राजस्थान में शिव कुमार जालान , कर्नाटक में डॉ जयसिंह अलवरी , उत्तराखंड में डॉ आर एल चौरसिया , झारखंड में अभय सिंह को चुनाव संयोजक बनाया गया है । शेष अन्य सभी प्रदेशों में भी अति शीघ्र ही चुनाव संयोजक बनाए जाएंगे। सभी चुनाव संयोजक नई इकाई के गठन तक कार्यरत रहेंगे।सभी प्रदेशों में इसी सप्ताह में सह संयोजक और मण्डल स्तर पर प्रभारियों की घोषणा कर दी जाएगी।


