जेएनसीयू में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत व्याख्यान एवं प्रतिज्ञा का हुआ आयोजन
बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं कुलसचिव श्री एस एल पाल के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत व्याख्यान एवं प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूवात 15 अगस्त, 2020 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने की। इसका उद्देश्य भारत के युवाओं को नशा के दुष्प्रभाओं से दुर रखना था। प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेस, शासन के प्रत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर में व्याख्यान एवं प्रतिज्ञा का आयोजन किए जाने का निर्देश प्रदान किया गया। उक्त के क्रम में आज दिनांक 18 नवम्बर, 2025 को विश्वविद्यालय परिसर स्थित आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमी भवन के कक्ष संख्या 04 में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत व्याख्यान तथा छात्र/छात्राओं को नशा से सम्बन्धित दुष्प्रभाओं के बारे में जागरूक किया गया।
मुख्य वक्ता डाॅ. अजय कुमार चैबे ने नशा मुक्त भारत अभियान के समस्त आयामों पर अपने वक्तव्य दिए और नशा से होने वाले नुकशान के बारे में युवाओं को सचेत किया। मुख्य वक्ता ने कहाॅ कि आज के युवाओं के कंधे पर ही भारत का भविष्य निर्भर है क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा युवा आबादि निवास कर रही है। आज का युवा ही भारत को विकसित करने में अपना सर्वपरि योगदान कर सकता है तथा युवा ही भारत को विश्व पटल पर अलग पहचान दे सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि युवा अपनी जिम्मेदारियों को समझे तथा नशा से अपने आप को दूर रखें। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं को नशा से मुक्त रहने की प्रतिज्ञा डाॅ. छबिलाल ने दिलाई। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. छबिलाल ने किया। अंत में डाॅ. प्रवीण नाथ यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में निदेशक शैक्षणिक, डॉ पुष्पा मिश्रा, डाॅ. विनीत सिंह, डॉ सरिता पाण्डेय, डाॅ. मनोज कुमार, डॉ विनय कुमार आदि प्राध्यापक तथा विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अपनी सहभागिता की।
।


