Breaking News

महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन

 





डॉ सुनील कुमार ओझा

बलिया।। मिशन शक्ति के पंचम चरण के अंतर्गत दिनांक 14-11-2025 को महिला प्रकोष्ठ द्वारा श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज बलिया के राजेंद्र प्रसाद सभागार में  मिशन शक्ति के अन्तर्गत "महिला सशक्तिकरण एवं  आत्मरक्षा " विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ.निशा सोनी ने मां सरस्वती के चित्र  पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर दयालानंद रॉय ने किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को 'महिला सशक्तिकरण' को लेकर जागरूक किया गया । इसके पश्चात महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ निशा सोनी ने छात्राओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से जागरुक एवं प्रोत्साहित किया।





 इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि डॉ भारतेन्दु मिश्र ने महिलाओं को जागरूक करने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कराटे प्रशिक्षक निक्की यादव और महिला एवं बाल कल्याण विभाग जिला मिशन समन्वयक अंजलि सिंह ने अपने विचार रखे एवं उन्हें प्रशिक्षित किया।इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रीती, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, डॉक्टर पूनम देवी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. निशा सोनी, सचिव डॉ रंजना मिश्रा, डॉ. रत्ना मिश्रा, डॉ सुनीता चौधरी,  डॉ. श्रीजा तिवारी , डॉ अनुपमा राय, डॉ काजल वर्मा और श्रीमती ममता सक्सेना जी की महती भूमिका रही। इस कार्यक्रम की रिपोर्टिंग डॉ श्वेता श्रीवास्तव ने किया।