बी.एससी. कृषि के छात्रों ने किया केवीके सोहाव का शैक्षिक प्रशिक्षण भ्रमण
डा सुनील कुमार ओझा
बलिया।।टी.डी. कॉलेज बलिया के कृषि संकाय के बी.एससी. (कृषि) सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को रावे कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, सोहाव में केवीके संलग्नता एवं प्रशिक्षण भ्रमण में सहभागिता की।
इस अवसर पर छात्र-छात्राएं प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. मुनेन्द्र पाल तथा डॉ. रामतीरथ के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे, जहाँ केवीके के अध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सोमेंद्र नाथ, डॉ. अभिषेक कुमार एवं डॉ. अवधेश कुमार ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण के दौरान हासिल की यह जानकारी
डॉ. संजीत कुमार ने मेड़-क्यारी व लेआउट निर्माण, केचुआ खाद बनाने की प्रक्रिया तथा सिंचाई के विभिन्न साधनों को फार्म पर तैयार मॉडलों के माध्यम से समझाया।डॉ. अवधेश कुमार ने हाई-टेक नर्सरी दिखाते हुए वहाँ उगाए जा रहे पौधों की उन्नत तकनीकों का व्यवहारिक रूप से परिचय कराया।
डॉ. अभिषेक कुमार ने मशरूम उत्पादन की तकनीक का प्रशिक्षण देते हुए प्रायोगिक जानकारी उपलब्ध कराई।छात्रों ने बागवानी की आधुनिक तकनीकों को भी नजदीक से सीखा और उनका अभ्यास किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. मुनेन्द्र पाल और डॉ. रामतीरथ ने सभी प्रशिक्षकों एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रशिक्षण छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।





