Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को और तेज करेगा अटेवा - विजय बंधु


 






बलिया/ नई दिल्ली ।।आज जंतर मंतर दिल्ली में NMOPS/अटेवा के तत्वावधान में पेंशन महारैली का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए NMOPS राष्ट्रीय सह प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु ने कहा कि अटेवा का गठन पुरानी पेंशन की बहाली के लिए ही किया गया था।  NMOPS पेंशन के लिए अनेक राष्ट्रव्यापी सफल कार्यक्रमों का संचालन एवं आयोजन कर चुका है,जिसके परिणामस्वरूप कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल भी हो चुकी है। वर्तमान में देश के लाखों प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षक TET की अनिवार्यता थोपे जाने से परेशान है,सरकार को अविलंब पुरानी पेंशन बहाल कर टेट की अनिवार्यता से शिक्षकों को मुक्ति की दिशा में सार्थक कदम उठाना होगा,अन्यथा अटेवा अपना संघर्ष और तेज करेगा। अटेवा के संघर्ष में आप सभी का सहयोग मिलता रहा तो 110 प्रतिशत पुरानी पेंशन बहाल होगी। 


देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के तमाम शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के लाखों साथियों की सक्रिय सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में बलिया श्री समीर पाण्डेय जिला संयोजक,विनय राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,DPA अध्यक्ष एवं अटेवा जिला संगठन मंत्री मलय पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह, कई ब्लॉकों के अध्यक्ष/मंत्री सहित जनपद के तमाम संगठनों के सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी साथियों की सक्रिय उपस्थिति रही।