समर्थ से परीक्षा कराने वाला प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय बना जेएनसीयू
बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आरंभ हो गयी हैं। परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के 82916 परीक्षार्थियों के लिए 7 नोडल एवं 39 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए विकसित किए जा रहे ऑनलाइन पोर्टल समर्थ के माध्यम से संचालित की जा रही है। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को प्रवेश, परीक्षा, मूल्यांकन आदि अपने सारे कार्य इसी समर्थ के द्वारा संचालित किए जाने हैं। समर्थ के माध्यम से पूरी प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय प्रदेश का ऐसा पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जहाँ समर्थ के माध्यम से परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और परीक्षा नियंत्रक/ कुलसचिव एस एल पाल के द्वारा परीक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है। समर्थ के नोडल अधिकारी डॉ. नीलमणि त्रिपाठी तथा तकनीकी सहायक रवि प्रकाश मिश्र द्वारा परीक्षा में आने वालीं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। पूरी परीक्षा व्यवस्था को शुचितापूर्ण नकलविहीन संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उड़ाका दल की दो टीमों का गठन किया गया है। प्रथम टीम में डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में डॉ. किशन कुमार एवं डॉ. तृप्ति तिवारी सदस्य तथा द्वितीय टीम में डॉ. मनोज कुमार, प्रभारी डॉ. कौशल कुमार पाण्डेय एवं डॉ. माला कुमारी सदस्य हैं। दोनों टीमें लगातार सभी परीक्षा केंद्रों का लगातार चक्रमण कर रही हैं।
शनिवार को पीजी के विभिन्न विषयों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा क्रमशः प्रातः 8.00 से 10.00 बजे की प्रथम पाली और 11.30 से 1.30 बजे की द्वितीय पाली में संपन्न हुई। विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र पर प्रातः प्रथम पाली में कुल 543 परीक्षार्थियों में 514 उपस्थित और 29 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 536 परीक्षार्थियों में 525 उपस्थित एवं 11 अनुपस्थित रहे। केन्द्राध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा के साथ प्रथम पाली में सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ. शशिभूषण एवं डॉ. छबिलाल और द्वितीय पाली में सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ. विनीत सिंह एवं डॉ. सरिता पाण्डेय द्वारा परीक्षा का शुचितापूर्ण संचालन किया गया।






