Breaking News

गोरखपुर में दूसरे दिन सीएम योगी की सक्रियता: जनसुनवाई, मतदाता सत्यापन और हाई-टेक लैब का शुभारंभ











गोरखपुर।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन रहा। वे बीती रात गोरखपुर पहुंचे थे और सुबह होते ही उन्होंने अपने कार्यक्रमों की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन से की। बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, जिन्हें उन्होंने एक-एक कर ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी मामले का समाधान बिना देरी के किया जाए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छोटे बच्चों को टॉफी और चॉकलेट देकर उनका उत्साह भी बढ़ाया।


जनता की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत स्वयं अपना SIR प्रपत्र भरकर यह संदेश दिया कि लोकतंत्र की मजबूती सत्यापित मतदाताओं में ही निहित है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने नाम और विवरण की जांच कर समय से SIR फॉर्म अवश्य भरें, जिससे मतदान की प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और सटीक बन सके।


इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल रोड पर पहुंचे, जहां उन्होंने 72.78 करोड़ रुपये की लागत से तैयार उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नए भवन का लोकार्पण किया। छह मंजिला यह आधुनिक लैब अब बी श्रेणी से अपग्रेड होकर ए श्रेणी में शामिल हो चुकी है। लोकार्पण से पहले उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा की और फिर फीता काटकर इसे जनता को समर्पित किया।


नई फॉरेंसिक लैब के शुरू होने से पूर्वांचल में अपराधों की वैज्ञानिक जांच को गति और नई तकनीकी क्षमता मिलेगी। मोबाइल, लैपटॉप, सीसीटीवी फुटेज से डेटा रिकवरी, वॉइस फोरेंसिक, आग्नेय अस्त्र और विस्फोटक पदार्थों की जांच जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं अब गोरखपुर में उपलब्ध होंगी। परियोजना का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने किया है, और इससे जांच एजेंसियों के कार्य में गति व सटीकता बढ़ने की उम्मीद है।