जे0एन0सी0यू0 की सेमेस्टर परीक्षा 19 नवम्बर से प्रारम्भ, कुलपति ने दी शुभकामनाएं
बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के सत्र 2025-26 राष्ट्रीय शिक्षा नीति (N. E. P.-2020) तथा Non-N. E. P. द्वारा संचालित विषम सेमेस्टर से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों के स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की नियमित, बैक पेपर, अंक सुधार एवं भूतपूर्व परीक्षाओं से सम्बन्धित परीक्षायें दिनांकः 19 नवम्बर, 2025 से प्रारम्भ हो रही है, जो कि 23 दिसंबर 2025 को समाप्त होंगी। परीक्षा के सुचिता को बनाए रखने के लिए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को शासन तथा विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने शिक्षकों के उत्तरदायित्वों के निर्वहन पर बल देते हुए कहा कि शिक्षकों का पावन कर्तव्य है कि वे विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन भी दें। कुलपति ने परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील करते हुए भरोसा जताया कि सभी प्रबंधक, प्राचार्य एवं शिक्षक इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे और विगत वर्ष की भांति शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायेंगे। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने परीक्षा में शामिल समस्त छात्र/छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दीं।
कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक श्री एस.एल.पाल ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की और समस्त केेन्द्राध्यक्षों को सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। कुलसचिव/ परीक्षा नियंत्रक ने प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के साथ परीक्षा में प्रवेश हेतु समस्त केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रथम सेमेस्टर नियमित को छोड़कर शेष पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट
http://jncu.ac.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रथम सेमेस्टर नियमित के समस्त पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र
https://jncu.samarth.edu.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा में 82916 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, परीक्षा के कुशल संचालन हेतु सात नोडल केंद्र तथा 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।



