एक बूथ पर कम से कम तीस मतदाता बनाने का लक्ष्य करें पूर्ण, तभी जीतेगा बीजेपी का प्रत्याशी :सुरेंद्र नारायण सिंह
बलिया।।स्नातक एम एल सी चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता बनाने के लिए भाजपा कार्यालय जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी ।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व स्नातक एम एल सी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक सुरेन्द्र नारायण सिंह रहे।बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जितने अधिक मतदाता बढ़ेंगे, चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को उतना ही अधिक लाभ मिलेगा। स्नातक एमएलसी-2026 का चुनाव अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है।उन्होने जिला संयोजक और सभी विधानसभाओं के विधानसभा संयोजकों से मतदाता सूची निर्माण कार्य में युद्ध स्तर पर जुट जाने का आग्रह किया।कहा कि प्रत्येक बुथ से कम से कम तीस मतदाता बनाना है।एम एल सी चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार जीते इसकी तैयारी अभी से करनी है।कहा कि सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी इस काम में आज से ही जुट जाएं।
जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि अगामी होने वाले चुनाव मे पार्टी के प्रत्याशी चुनाव तभी जितेंगे जब अधिक से अधिक मतदाता अपने आसपास बनाया जाएगा,सभी लोग अपने स्तर से प्रयास करें।इस मौके पर शेषनाथ आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विजय बहादुर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह,प्रदीप सिंह, संजीव कुमार डम्पू, आलोक शुक्ला, कृष्णा पांडेय, सतबीर सिंह,मनोरमा गुप्ता, नकुल चौबे, जयप्रकाश जायसवाल, नितेश मिश्रा, सचिदानन्द सिंह,रणजीत कुशवाहा, जिला पदाधिकारी गण, मण्ड़ल अध्यक्ष गण, छठ्ठूराम उपस्थित रहे।संचालन अभियान संयोजक आलोक शुक्ला जिला महामंत्री ने किया।




