Breaking News

जे. एन. सी. यू. में गीत प्रतियोगिता का आयोजन

 





बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में संगीत  विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा  गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके माध्यम से महिलाओं के प्रति साकारात्मक दृष्टिकोण रखने की अपील करते हुए महिला अधिकारों के प्रति सचेत करने का प्रयास किया गया।उक्त कार्यक्रम में संगीत विभाग की छात्रा सुनीता पाठक ने "बेटियां देश की बेटियां सम्मान है",जया शर्मा द्वारा "मत समझो लाचार हमें,हम भारत की नारी है" गीत प्रस्तुत किया ।


 प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों नेंसी शर्मा,रश्मि पाल,उमेश,जसपाल,रविशंकर यादव,सूरज सिंह सतेन्द्र,अवंतिका,अंशिका तिवारी,मंजीत पाण्डेय  ऋचा कुमारी , जाह्नवी शुक्ला, पूजा यादव,पूजा कुशवाहा अमृत ठाकुर , तथा तबला पर संगत लवकेश पासवान, शिवेन्द्र इत्यादि ने  किया । छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक गीतों को भी दर्शकों ने खूब सराहा।  प्रतियोगिता में कुल 24 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।उक्त अवसर पर डा.रूबी,डा.तृप्ति तिवारी,श्री संतोष कुमार तिवारी,श्री विजय प्रकाश पाण्डेय,श्री राजकुमार तथा मिशन शक्ति की समन्वयक डा.अनुराधा राय के साथ परिसर के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।