Breaking News

नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने डीएम से मांगा है मार्गदर्शन, 18 नवंबर को भेजे गये पत्र का अबतक नही मिला है जबाब



बलिया।। एक तरफ नगर पालिका के ईओ द्वारा नगर पालिका के अध्यक्ष को पत्र भेजकर मेला को छोड़कर किसी अन्य शक्तियों पर रोक नही लगाने की बात 15 नवम्बर को कही गयी है, तो वही अध्यक्ष मिठाई लाल ने 18 नवंबर को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उपरोक्त पत्र के संबंध मे मार्गदर्शन मांगा है। अध्यक्ष श्री संतकुमार को आज 25 नवंबर तक कोई मार्गदर्शन नही प्राप्त हुआ है।



श्री संतकुमार ने मंगलवार को मीडिया को जारी बयान मे कहा है कि प्रमुख सचिव द्वारा मुझे भेजे गये कारण बताओ नोटिस मे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के वावजूद मेरी सभी शक्तियां तब तक सीज रहेंगी, जबतक मै कारण बताओ नोटिस मे दिये गये आरोपों से मुक्त नही हो जाता। ऐसे मे सोशल मीडिया और प्रेस के माध्यम से मुझे बदनाम करने के लिये कहा जा रहा है कि मेला छोड़कर मेरा कोई पॉवर सीज नही है। अगर ऐसा है तो जिलाधिकारी महोदय मुझे इसी आशय का पत्र जारी कर दे, मै तुरंत अपने दायित्वों का निर्वहन करना शुरू कर दूंगा।