Breaking News

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर पदयात्रा का आयोजन 15 नवंबर को

 



बलिया।। मेरा युवा भारत ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के दिशा निर्देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन 15 नवंबर को होगा। 

पदयात्रा का शुभारंभ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्र, विधान सभा संयोजक/ प्रभारी एवं अन्य गणमान्य लोग हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए उपनिदेशक/नोडल अधिकारी कपिल देव ने बतलाया कि यह पदयात्रा 15 नवंबर को सुबह 9.30 बजे से वीर लोरिक स्टेडियम से प्रारंभ होकर कुंवर सिंह चौराहा होते हुए टीडी कॉलेज चौराहा से ओवर ब्रिज होते हुए, सिटी हॉस्पिटल से कासिम बाजार होते हुए गांधी पार्क चौक पहुंचेगी। चौक से रेलवे स्टेशन माल गोदाम ,सतीश चंद कॉलेज, नारायणी टॉकीज, कदम चौराहा स्थित शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वापस भृगु आश्रम के पीछे वाले रास्ते से शास्त्री पार्क चौक होते हुए नया चौक जापलिनगंज स्थित चंद्रशेखर आजाद को माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात यह यात्रा रामलीला मैदान पहुंचकर जनसभा के रूप में तब्दील हो जाएगी।