Breaking News

10 किमी की पदयात्रा संग हुआ 'फेफना खेल महोत्सव' का भव्य आगाज

 




* लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हुई 10 किमी की पदयात्रा 

* पूर्व सांसद नीलम सोनकर संग चले पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी 

* सोहांव खेल मैदान पर हजारों खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर


बलिया। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आयोजित पदयात्रा में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग  किया। देश के प्रथम गृहमंत्री की स्मृति में नरही में आयोजित जनसभा से प्रारंभ हुई पदयात्रा सोहांव के खेल मैदान पर संपन्न हुई। नरही में आयोजित सभा सभा में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। पूर्व मंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक उपेंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया।


पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लौह पुरुष को नमन करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला। उपेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार जहां एक तरफ गांव, गरीब, किसान और युवा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है वहीं दूसरी तरफ देश की बाह्य व आंतरिक सुरक्षा के लिए सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। फेफना खेल महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री ने युवाओं को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग के लिए आमंत्रित किया। साथ ही फेफना खेल महोत्सव को गत वर्ष से भी भव्य तरीके से आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।


इस दौरान चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह, महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, नागेंद्र पांडे, संजीव कुमार डंपू, उपेंद्र पांडे, मोतीचंद गुप्ता, उमेश सिंह, प्रशांत राय, आर्केश दुबे, भरत राय, नंदलाल सिंह, सूर्यदेव राय, बृजनाथ सिंह, विजय वर्मा, पमपम राय, रामनारायण पासवान, मनोज राय, बब्बन राय, वेद प्रकाश राय, दीपक कन्नौजिया, राजू सिंह, विनोद सिंह, शिवानंद राय,  मनोज सिंह, टुनटुन उपाध्याय, मुनीब राजभर, रोहित राजभर, रवींद्र भारती, जयनारायण यादव, सौरभ सिंह रानू, अंबुज राय, देवेंद्र गिरी, सच्चिदा सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजनी राय ने किया।


              सोहांव वॉलीबॉल टीम ने दिखाया दम

बलिया। सरदार बल्लभ भाई पटेल फेफना खेल महोत्सव का सोहांव खेल मैदान पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने उद्घाटन किया। शुक्रवार को फेफना खेल महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। क्लस्टर एक में आयोजित खेल महोत्सव अंतर्गत 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में विष्णु प्रिया राय प्रथम, रिंकी कुमारी द्वितीय एवं रैना तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं वहीं 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में मोहित निषाद प्रथम, उज्ज्वल कुमार यादव द्वितीय एवं फ़िरदोष अंसारी तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में सोहांव ए की टीम ने सोहांव बी को 2-0 से मात दिया। निर्णायक की भूमिका विनय राय, अनूप राय, चंद्रमणि राय, मंजूर आलम, सर्वेश राय, मनीष यादव, बिट्टू सिंह, रानू सिंह आदि ने निभाई। खेल का संचालन नीरज राय ने किया। शनिवार को फेफना खेल महोत्सव के कलस्टर एक के कबड्डी, क्रिकेट के अलावा शेष खेल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।