Breaking News

ददरी मेला में स्ट्रीट वेंडरों की खुली नीलामी 07 नवंबर को

 


बलिया।। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आगामी ददरी मेला में स्ट्रीट वेंडरों के लिए निर्धारित स्थानों की खुली नीलामी 07 नवंबर को की जाएगी। यह नीलामी प्रातः 11 बजे ददरी मेला स्थल स्थित कंट्रोल रूम में जिला स्तरीय समिति की उपस्थिति में संपन्न होगी। प्रशासन ने नीलामी से जुड़ी शर्तें भी जारी की हैं। जारी निर्देशों के अनुसार, नीलामी की न्यूनतम बोली 5 लाख रुपये निर्धारित की गई है। प्रतिभागियों को 50 हजार रुपये की जमानत धनराशि जमा करनी होगी। सफल बोलीदाता वेंडरों से केवल 30 रुपये शुल्क ही ले सकेंगे, इससे अधिक शुल्क वसूलने की अनुमति नहीं होगी। इच्छुक प्रतिभागी कलेक्ट्रेट या नगर पालिका कार्यालय से नीलामी से संबंधित प्रपत्र (फॉर्म) प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रशासन ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी, ताकि ददरी मेला में आने वाले वेंडरों और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।