Breaking News

JNCU मे दीक्षान्त समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास :दीक्षान्त मंडप का कुलपति ने किया भूमिपूजन

 





बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के सप्तम् दीक्षान्त समारोह का आयोजन 07 अक्टूबर को होना है। उक्त समारोह के आयोजन के लिए परिसर में दीक्षान्त मंडप का निर्माण किया गया है। दीक्षान्त मंडप के वास्तु देवता की स्थापना  सोमवार को की गयी। दीक्षान्त समारोह के सफल आयोजन के निमित्त मंडप में कुलपति प्रो.  संजीत कुमार गुप्ता ने अपनी अर्धांगिनी डाॅ. नीरा गुप्ता के साथ भूमिपूजन किया। तत्पश्चात दीक्षान्त समारोह का क्षण- प्रतिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप पूर्वाभ्यास किया गया।






 विवि की कुलाधिपति एवं उ. प्र. की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को विवि के दीक्षान्त समारोह का आयोजन होगा, जिसमें विवि के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। उक्त समारोह में स्वर्ण पदक वितरण के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को किट भी वितरित किया जायेगा। इस समस्त कार्यक्रम का आज पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव एस एल पाल, वित्त अधिकारी आनंद दुबे, शैक्षणिक निदेशक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, पीआरओ डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय के साथ विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्य गण उपस्थित रहे।