पेट परीक्षा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे ने चलायी कई सवारी गाड़ियां, जाने कब कहां से होंगी संचालित
वाराणसी 05 सितम्बर, 2025।। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET EXAM) को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बलिया-मऊ-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज रामबाग-बनारस, छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, बलिया-आजमगढ़-बलिया मेमू, बलिया-आजमगढ़-बलिया मेमू, आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-मऊ-गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य नौ जोड़ी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन 05 से 07 सितम्बर, 2025 तक निम्नवत किया जायेगा।
1. 05327 बलिया-मऊ-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 21:10 बजे प्रस्थान कर मऊ से 22:35 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 00:35 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग 03:30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05328 प्रयागराज रामबाग -मऊ-बलिया अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 14:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 17:00 बजे, मऊ से 18:55 बजे छूटकर 20:15 बजे बलिया पहुँचेगी।
2. 05343 बनारस- प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 17 सितम्बर, 2025 को बनारस से 08:30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 09:45 बजे प्रस्थान कर 11:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05344 प्रयागराज रामबाग -बनारस अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 04:30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 05:35 बजे छूटकर 07:30 बजे बनारस पहुँचेगी।
3. 05345 छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को छपरा से 18:30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 19:40 बजे, गाजीपुर सिटी से 20:40 बजे, वाराणसी जं से 22:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05346 प्रयागराज रामबाग -वाराणसी-छपरा अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 10:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 13:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 15:35 बजे,बलिया से 16:35 बजे छूटकर 17:45 बजे छपरा पहुँचेगी।
4. 05347 बलिया-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 22:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01:00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05348 आजमगढ़-बलिया मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 13:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 14:15 बजे छूटकर 15:45 बजे बलिया पहुँचेगी।
5. 05331 बलिया-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 16:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 17:35 बजे प्रस्थान कर 19:00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05332 आजमगढ़-बलिया मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 19:30 बजे प्रस्थान कर मऊ से 20:50 बजे छूटकर 21:45 बजे बलिया पहुँचेगी।
6. 05333 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 18:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 20:05 बजे प्रस्थान कर 21:30 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05334 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को वाराणसी सिटी से 13:50 बजे प्रस्थान कर मऊ से 16:35 बजे छूटकर 17:45 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।
7. 05335 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 04:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 05:00 बजे प्रस्थान कर 07:30 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05336 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को वाराणसी सिटी से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मऊ से 01:35 बजे छूटकर 02:45 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।
8. 05338 आजमगढ़- गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 14:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 15:05 बजे,भटनी से 16:40 बजे,देवरिया सदर से 17:15 बजे प्रस्थान कर 18:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05337 गोरखपुर-आजमगढ़ अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को गोरखपुर से 20:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 21:20 बजे,भटनी से 21:40 बजे और मऊ से 23:05 बजे छूटकर दूसरे दिन 00:30 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।
9. 05342 वाराणसी सिटी- गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को वाराणसी सिटी से 07:15 बजे प्रस्थान कर मऊ से 09:20 बजे,भटनी से 11:20 बजे,देवरिया सदर से 11:50 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05341 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को गोरखपुर से 17:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 18:20 बजे,भटनी से 18:50 बजे और मऊ से 20:20 बजे छूटकर 22:00 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी।उक्त गाड़ियाँ साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी (अनारक्षित) एवं मेमू कोचों से संचालित की जाएँगी ।