Breaking News

गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी ने की कलश स्थापना





गोरखपुर।। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर गोरक्षपीठ में विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ सोमवार को परंपरागत विधि-विधान के बीच हुआ। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित शक्तिपीठ में कलश स्थापना कर मां आदिशक्ति की उपासना की।



प्रतिपदा तिथि को आयोजित इस अनुष्ठान में प्रथम दिन देवी शैलपुत्री की आराधना, पूजा-अर्चना और आरती सम्पन्न हुई। कलश स्थापना से पूर्व गोरखनाथ मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जो परंपरागत वाद्ययंत्रों, शंख-घंट-घड़ियाल की ध्वनियों और जयघोष के बीच भीम सरोवर तक पहुंची। वहां से सरोवर का जल लेकर शोभायात्रा पुनः शक्तिपीठ लौटी।



इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं जल से भरा कलश उठाकर शक्तिपीठ के गर्भगृह में स्थापित किया और विधिपूर्वक पूजा की। अनुष्ठान में मां दुर्गा, भगवान शिव और गुरु गोरखनाथ के शस्त्र त्रिशूल का प्रतिष्ठापन कर गौरी-गणेश की आराधना भी की गई।


शक्तिपीठ के गर्भगृह में इस अवसर पर श्रीमद्देवीभागवत और श्रीदुर्गासप्तशती के पाठ का शुभारंभ हुआ, जिसके उपरांत विधिवत आरती और प्रसाद वितरण के साथ प्रथम दिन का अनुष्ठान पूर्ण हुआ।


पूरे आयोजन का वातावरण श्रद्धा, परंपरा और आस्था से ओत-प्रोत रहा, जिसमें लोककल्याण और विश्वशांति की मंगलकामना के साथ मां जगज्जननी दुर्गा से आशीर्वाद की प्रार्थना की गई।