Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने नवरात्रि की दी शुभकामनाएं, जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, कहा - किसी भी सूरत मे न हो गरीबों की जमीन पर कब्जा

 








गोरखपुर।। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मां भगवती से विश्व के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने लगभग ढाई सौ लोगों की समस्याएं सुनीं। महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुँचे। राशन कार्ड से वंचित महिला की समस्या पर उन्होंने तत्काल समाधान के आदेश दिए और कहा कि पात्र लोगों को पेंशन योजना का भी लाभ सुनिश्चित किया जाए।


जमीन कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों की जमीन पर किसी भी कीमत पर अतिक्रमण न हो। राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। वहीं, इलाज के लिए आर्थिक सहयोग मांगने आए लोगों को आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि धनाभाव के कारण किसी का इलाज रुके नहीं, शासन स्तर से हरसंभव आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।



गोरखपुर की सड़कों पर उतरे मुख्यमंत्री योगी, व्यापारियों से किया संवाद


जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की सड़कों पर निकले और बाजारों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और दुकानों पर लगी भाव सूची देखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में की गई कटौती का लाभ जनता तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने बताया कि दूध, पनीर, पेंसिल और जीवन रक्षक दवाओं पर अब शून्य प्रतिशत कर है, जबकि मक्खन, घी, चीनी, पैकेज्ड नमकीन, शैम्पू, टूथपेस्ट और चॉकलेट पर पाँच प्रतिशत कर लागू होगा।


मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जीएसटी की दरें घटने से आम आदमी को सीधा फायदा मिले, यह सुनिश्चित करना प्रत्येक व्यापारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। यह अब तक का सबसे बड़ा सुधार है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।


गोरखपुर में पदयात्रा कर बताया जीएसटी सुधार का लाभ


गोरखनाथ क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदयात्रा कर व्यापारियों और आम नागरिकों को "जीएसटी बचत उत्सव" अभियान के अंतर्गत जागरूक किया। उन्होंने दुकानों, मॉल और बाजारों में पहुंचकर नए कर स्लैब से होने वाली बचत की जानकारी दी और व्यापारियों से सीधे संवाद किया।



इस अवसर पर सदर सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश, पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी का यह अभियान पूरे देश में एक साथ चलाया जा रहा है।


मुख्यमंत्री योगी के कहा प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बड़ा उपहार दिया वस्तु एवं सेवा कर में अब तक का सबसे बड़ा सुधार रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर कर में छूट से आम जनता को राहत जीवन रक्षक दवाओं पर कर शून्य किया गया।यह सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को लाभ मिलेगा हर जगह यही नारा गूंज रहा है घटी दरें, बढ़ा लाभ, धन्यवाद मोदी सरकार।