Breaking News

बेटी है तो भविष्य है,उसका सम्मान और सुरक्षा हम सबकी है जिम्मेदारी




बलिया।। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभागा के सयुक्त तत्वावधान में PCPNDT Act एवं विभागीय योजनाओं के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भरण लिंग परीक्षण पर रोक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,संदेश का प्रसार तथा महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती पदमावती मैडम ने PCPNDT Act के प्रावधानों की जानकारी दी और बताया कि गर्भधारण से पूर्व एवं गर्भावस्था के दौरान भूण का लिंग बतानी और इस आधार पर गर्भपात कराना पूर्णतः प्रतिबंधित है। ग्राम स्तर पर कार्यरत आशा बहुओं, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को PCPNDT Act और संचालित योजनाओं की जानकारी पहुँचाएँगी। अंत में यह संदेश दिया गया कि - "बेटी है तो भविष्य है,उसका सम्मान और सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।" श्रीमती शांता ने समाज में बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का

संचालन श्रीमती अंजली सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।