नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा पर विशेष सतर्कता जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
प्रत्येक पंडालों में लगाये जाय सीसीटीवी कैमरें
बलिया।। आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने पूजा समितियों से उनके सुझाव एवं समस्याएं जानकर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर संबंधित थानों में उपलब्ध कराए जाएं। प्रत्येक पूजा पंडाल में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम, जैसे अग्निशमन यंत्र आदि अनिवार्य रूप से हों। दो से तीन स्वयंसेवकों की टीम हर पंडाल में तैनात रहे, जो विशेषकर रात्रि में भी निगरानी रखें।
डीएम ने कहा कि मां दुर्गा की ज्योति 24 घंटे जलती है, ऐसे में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। पर्दा आदि सामग्री ज्योति से दूर रहे। पूजा स्थलों पर थाना प्रभारी (एसओ) का मोबाइल नंबर चस्पा हो, साथ ही एसओ के पास भी पंडाल संचालकों व स्वयंसेवकों के नंबर हों। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि पूरे पर्व के दौरान नियमित साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति लगातार बनी रहे, और सभी पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पंडाल ऐसी जगह लगाएं, जिससे आम जनता के आवागमन में कोई असुविधा न हो, पुलिस अधीक्षक से कहा कि हर पंडाल पर एक पुलिस कांस्टेबल की तैनाती की जाए। विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि कोई नई परंपरा न स्थापित की जाए, और दुर्गा प्रतिमाएं अधिक ऊंचाई की न हों, छोटी गाड़ियों का प्रयोग किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि विसर्जन मार्गों की जांच कर लें, और किसी भी तरह की बाधा न रहे। हर पंडाल में दो द्वार बनाए जाएं, एक आने के लिए और एक जाने के लिए, दोनों द्वारों पर और पंडाल के भीतर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूजा स्थलों तक जाने वाले मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करें, यदि कहीं कोई कमी है तो उसे समय रहते पूरा करें, प्रकाश व्यवस्था सुचारू रहे, और नशे में पाए जाने वाले व्यक्तियों को पंडाल में प्रवेश से रोका जाए, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि पूरे नवरात्रि पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहनी चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, समस्त दुर्गा पूजा समिति के सदस्य एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।