सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित
बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में चल रहे दीक्षोत्सव सप्ताह के अंतर्गत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
प्रतियोगिता में संगीत विभाग के विद्यार्थियों, जाह्नवी शुक्ला, सुनीता पाठक, अमृत ठाकुर, नैन्सी शर्मा, रश्मि पाल, शुभम पांडे, पूजा कुशवाहा, स्वाति सिंह, रविकांत राय, अजित शर्मा, शिवेंद्र शर्मा, मंजीत, पूजा यादव, सूरज यादव, उन्नति, आशुतोष, आंशिक अवंतिका एवं बीबीए तृतीय सेमेस्टर के अनुराग प्रजापति एवं स्वाति शर्मा ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया और वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन संगीत विभाग के प्राध्यापक श्री संतोष तिवारी एवं श्री विजय प्रकाश पांडेय के निर्देशन तथा समन्वयक सांस्कृतिक समिति डॉ. रजनी चौबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम हैं। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय की गौरवपूर्ण परंपरा को सशक्त बनाते हैं।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।