अटेवा पेंशन बचाओ मंच,बलिया की जिला कार्यकारिणी गठित
बलिया।। अटेवा पेंशन बचाओ मंच,बलिया की जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में सम्पन्न हुई । इस बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार/पुनर्गठन, प्रदेश भर में संचालित सदस्यता अभियान को जनपद में गति प्रदान करने की योजना और अटेवा प्रादेशिक नेतृत्व द्वारा 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रस्तावित "उपवास कार्यक्रम" की सफलता के लिए योजना एवं रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम का विवरण अग्रांकित है -
जिला कार्यकारिणी विस्तार/ नवगठित पदाधिकारी हैं ...
सर्व श्री अभिषेक राय : संरक्षक
विनय राय : वरिष्ठ उपाध्यक्ष
पंकज सिंह : उपाध्यक्ष
संजीव सिंह : जिला मीडिया प्रभारी
राजीव गुप्ता : संगठन मंत्री
वीरेंद्र सिंह : जिला मंत्री
विनोद यादव, कुलभूषण त्रिपाठी : संयुक्त मंत्री
पंकज कुमार, हरेंद्र कुमार, रंजन दीक्षित : जिला कार्यकारिणी सदस्य।
५ सितंबर को OPS के समर्थन में प्रस्तावित उपवास कार्यक्रम जनपद में निन्नवत आयोजित होंगे..
१.जिला कार्यकारिणी के तत्वावधान में शहीद पार्क चौक बलिया में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रातः 9 से उपवास कार्यक्रम होगा जिसमें जनपद के समस्त पेंशन विहीन शिक्षक एवं कर्मचारी साथी सादर आमंत्रित हैं।
२. जनपद के दूरस्थ ब्लाकों के ऐसे पदाधिकारी एवं पेंशन विहीन साथी जो जनपदीय कार्यक्रम में आने में असमर्थ हों अपनी सुविधानुसार अपने ब्लॉक मुख्यालय अथवा जहां उचित समझें सामूहिक उपवास का कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र हैं।
३.उपरोक्त प्रस्तावित दोनों में किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने में असमर्थ साथी अपने कार्य स्थल,निवास स्थल,मुहल्ले में कुछ साथियों को एकत्र करके अथवा परिवार सहित उपवास करते हुए एक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें, जिससे पेंशन आंदोलन के प्रति एक सकारात्मक संदेश प्रेषित हो सके।
आज की महत्वपूर्ण बैठक में *जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय,महामंत्री राकेश मौर्य , कोषाध्यक्ष संजय पाण्डेय,विनय राय, मलय पाण्डेय(संगठन मंत्री),संजीव कुमार सिंह,पंकज सिंह,* आदि की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार मौर्य(महामंत्री) एवं अध्यक्षता समीर कुमार पाण्डेय(जिला संयोजक) द्वारा की गई।