मिशन शक्ति 5.0 : स्कूटी रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बलिया।। महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के उद्देश्य से रविवार को कलेक्ट्रेट के मेन गेट से मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत एक भव्य स्कूटी रैली जिसमे बाइक, पीआरवी वाहन, कई थानों के पुलिस वाहन को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में महिला आरक्षियों, शिक्षिकाओं, महिला चिकित्सकों तथा अन्य महिला समितियों की सक्रिय भागीदारी रही।
स्कूटी सवार इन महिलाओं ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर रैली निकाली, जिसमें कलेक्ट्रेट के मेन गेट से प्रारंभ होकर अस्पताल तिराहा, धर्मशाला चौराहा, कासिम बाजार, शहीद चौक, हनुमान मंदिर, मालगोदाम, रेलवे स्टेशन तिराहा होते हुए वापस कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर समापन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, सीएमओ समेत पुलिस एवं प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।