17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी बीजेपी
बलिया।। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। सेवा पखवारा की तैयारियों को लेकर पार्टी मुख्यालय हनुमानगंज में जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पखवाड़ा के क्षेत्रीय संयोजक साकेत सिंह बतौर मुख्य अतिथि संम्बोधीत करते हुए कहा कि कार्यशाला में मानवता के कार्य ही हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला एवं मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर एवं फ्री स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप लगाए जायेंगे।साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सहयोग से विशेष फ्री हेल्थ चेकअप शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा दो से पांच किलोमीटर का मैराथन दौड़ आयोजित करेगी। आत्मनिर्भर भारत थीम पर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए शहर में मेले का भी आयोजन होगा एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रदर्शनी लगायी जाएगी। मित्तल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा आगामी 11 से 13 सितम्बर के मध्य मंडल स्तर पर भी कार्यशाला का आयोजन करेगी।जिला प्रभारी विजय बहादूर दुवे ने कहा कि सेंवा पखवारा अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बने ,यही भाजपा की सामूहिक संकल्पना है।इस मौके पर पूर्व सांसद भरत सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, जयप्रकाश साहू, विनोद शंकर दुबे, देवेंद्र यादव, नागेंद्र पाण्डेय, संजीव डम्पू, शुभ नारायण सुरेन्द्र सिंह,आलोक शुक्ला, रंजना राय, अनूप चौबे, मयंक शेखर, प्रयाग चौहान, मनीष सिंह, अरुण सिंह बंटू, शतवीर सिंह,संतोष सिंह, नकुल चौबे, नितेश मिश्र, जय प्रकाश जायसवाल, अमित उपाध्याय, लव कुश मदेशिया, नीतू पाण्डेय, स्वेता राय,अश्वनी सिंह ,हिमांशु सिंह आदि लोग रहे।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा व संचालन जिला महामंत्री आलोक शुक्ला ने किया।