टी डी कालेज बलिया में तिरंगा यात्रा एवम संगीत के कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया।। मंगलवार 12.08.2025 को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के प्राचार्य प्रोफेसर दयालानंद रॉय के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में एवम राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचों इकाइयों, एन सी सी एवं रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान 2025" कार्यक्रम के क्रम में आज तिरंगा यात्रा एवम संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 10:30 बजे जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह सर ने हरी झण्डी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। तिरंगा यात्रा टी डी कॉलेज चौराहा से होती हुई मिड्डी चौराहा, कचहरी से होकर पुनः महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। इसके पश्चात महाविद्यालय के राजेन्द्र प्रसाद सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दयालानन्द रॉय के निर्देशन में सम्पन हुआ।
उक्त कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के आचार्य प्रोफेसर जैनेन्द्र पाण्डेय जी ने किया। इस कार्यक्रम में संगीत विभाग के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर ब्रजेश सिंह, प्रोफेसर अनुराग भटनागर, प्रोफेसर अखिलेश प्रसाद, डॉ0 विजयानन्द पाठक, डॉ0 शिव नारायण यादव, डॉ0 राजीव शुक्ला,डॉ0 रमेश राय, डॉ0 मुनेंद्र पाल, डॉ0 शैलेश कुमार, डॉ0 अनुपमा राय, श्रीमती काजल वर्मा, डॉ0 हेमंत कुमार सैनी, डॉ0 अरविंद उपाध्याय, डॉ0 ममता सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।