भाजपा नेता मुन्ना बहादुर के समर्थन में पूर्व मंत्री राजधारी
सिकन्दरपुर, बलिया। पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने भाजपा नेता मुन्ना बहादुर के पक्ष में खुलकर समर्थन जताया। मंगलवार को बलिया मार्ग स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह केवल मुन्ना बहादुर की नहीं बल्कि पूरे जिले की लड़ाई है।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गांव-गांव तक सुचारू रूप से बिजली पहुंचाना है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से जनता परेशान है। क्षेत्र में नियमित आपूर्ति न होने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर विभाग सही तरीके से काम करता तो लोगों को बार-बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
उन्होंने हाल की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इसमें विभागीय कर्मचारी भी दोषी हैं। बताया कि मुन्ना बहादुर पूर्व में कई बार कार्यालय जाकर निवेदन कर चुके थे, मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ।
पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को लेकर संघर्षरत हैं और पार्टी पूरी मजबूती से मुन्ना बहादुर के साथ खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन जनता के हित और क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए है।