Breaking News

जब तक चाहूंगा रहूंगा बांसडीह कोतवाल, कहने वाले व मीडिया से पंगा लेने वाले कोतवाल बांसडीह पहुंचे मॉनिटरिंग सेल, शहर कोतवाल पहुंचे पुलिस लाइन



मधुसूदन सिंह 

बलिया।। पत्रकारों से पंगा लेकर बलिया पुलिस की किरकिरी कराने वाले, अपने राजनैतिक पहुंच के दम्भ मे चूर, जब तक चाहूंगा कोतवाल बांसडीह रहूंगा, बोलने वाले कोतवाल बांसडीह संजय कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाकर यह साफ संदेश दे दिया है कि वो जिनको चाहेंगे, वही कोतवाल रहेगा।सूच्य हो कि बांसडीह कोतवाल को हटाने के लिये बलिया के मीडिया कर्मियों द्वारा आंदोलन के माध्यम से लगातार दबाव बनाया गया था। साथ ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी, डीजीपी, एडीजी जोन वाराणसी से भी की गयी थी। अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री कार्यालय श्री संजय प्रसाद द्वारा पुलिस अधीक्षक बलिया को संजय कुमार सिंह पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दो दिन पहले ही दिया गया था ।

वही शहर कोतवाल की टीम द्वारा जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्त्ता मुन्ना बहादुर सिंह को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ मारपीट के मामले मे घायल होने के बाद भी घसीटते हुए गाड़ी मे बैठाया गया, यह प्रकरण वायरल होने के बाद शहर कोतवाल पर कार्यवाही का अंदेशा हो गया था। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शहर कोतवाल को पुलिस लाइन भेजते हुए क्षितिज त्रिपाठी को नया कोतवाल बनाया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओ के बाद बीजेपी कार्यकर्त्ता के साथ बदशलूकी ने दूसरे कोतवाल पर कार्यवाही करा दी है।

साथ ही जनपद के सबसे चर्चित थानों मे से एक नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी को भी हटाकर प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल बनाया गया है। इनकी जगह पर उप निरीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष नरही बनाया गया है।राकेश उपाध्याय को मॉनिटरिंग सेल से प्रभारी निरीक्षक बांसडीह कोतवाली बनाया गया है।साथ ही प्रभारी निरीक्षक दोकटी को हटाते हुए विशेष जांच प्रकोष्ठ मे तैनात किया गया है।इनकी जगह पर उप निरीक्षक अनुपम जायसवाल को थानाध्यक्ष दोकटी बनाया गया है।

इसके साथ ही थानाध्यक्ष खेजूरी दिनेश पाठक को थानाध्यक्ष चितबड़ा गांव, थानाध्यक्ष चितबड़ा गांव रोहन राकेश सिंह को थानाध्यक्ष हल्दी, थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह को थानाध्यक्ष फेफना, थानाध्यक्ष दुबहर मिथिलेश कुमार को थानाध्यक्ष खेजूरी,थानाध्यक्ष बांसडीह रोड अजयपाल को थानाध्यक्ष दुबहर बनाया गया है।प्रशांत कुमार चौधरी को प्रभारी मीडिया सेल बनाया गया है।स्थानांतरण की पूरी सूची निम्न है......