Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों के लिए दिए सख्त निर्देश, मंत्रियों को दिया दौरा करने का आदेश

 




लखनऊ।।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 12 बाढ़ प्रभावित जिलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टीम-11 को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और बाढ़ राहत कोष के समुचित प्रबंधन हेतु सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि सभी अधिकारी 24x7 फील्ड में रहकर कार्य करें। डीएम, एसपी, सीएमओ सहित सभी विभागीय अधिकारी राहत और बचाव कार्यों की लगातार निगरानी करें। राहत शिविरों में आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हो। किसानों की फसल क्षति पर शीघ्र सहायता राशि दी जाए। घरेलू नुकसान की भरपाई 24 घंटे के भीतर की जाए।


प्रयागराज, जालौन, औरैया, हमीरपुर, आगरा, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर देहात, बलिया, बांदा, इटावा और फतेहपुर में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने अलग-अलग निर्देश दिए हैं। इन जिलों में प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए मंत्रियों की तैनाती की गई है।




ये मंत्री गण करेंगे दौरा 

प्रयागराज में मंत्री नंद गोपाल नंदी बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

जालौन में स्वतंत्र देव सिंह और संजय गंगवार दौरा करेंगे।

औरैया में स्वतंत्र देव सिंह व मंत्री प्रतिभा शुक्ला प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगी।

हमीरपुर में मंत्री राम केश निषाद दौरा करेंगे।

आगरा में मंत्री जयवीर सिंह दौरे पर रहेंगे।

मिर्जापुर में फिर से नंद गोपाल नंदी को जिम्मेदारी दी गई है।

वाराणसी में मंत्री सुरेश खन्ना प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे।

कानपुर देहात में मंत्री संजय निषाद दौरा करेंगे।

बलिया में दयाशंकर मिश्र दयालु निरीक्षण करेंगे।

बांदा में नंद गोपाल नंदी बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।

इटावा में धर्मवीर प्रजापति दौरा करेंगे।

फतेहपुर में मंत्री अजीत पाल निरीक्षण करेंगे।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राहत कार्यों में कोई लापरवाही न हो और सभी प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए।