Breaking News

बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा कार्यशाला सम्पन्न

 




डॉ सुनील कुमार ओझा

बलिया।। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया द्वारा "ग्रीन सिंथेसिस ऑफ़ मेटल ननोपार्टिकल" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर अभिषेक कुमार भारद्वाज, पर्यावरण विभाग, एमिटी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश रहे। डॉ अभिषेक ने मेटल नैनो पार्टिकल के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार में बताया और साथ ही मेटल ननोपार्टिकल औषधीय पौधों जैसे तुलसी, नीम, हरसिंगार आदि से कैसे बनते हैं इसको भी छात्र-छात्राओं के समक्ष बनाकर दिखाया। ननोपार्टिकल कैसे औषधि क्षेत्र,  कृषि क्षेत्र, खगोलीय क्षेत्र, व अन्य क्षेत्रों में कैसे उपयोगी है इसका विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दयालानंद राय, डॉक्टर राहुल पांडेय, डॉ मुकेश कुमार वर्मा,  वीरेंद्र कुमार ठाकुर,  डॉ आशुतोष पाठक, डॉ मनोज कुमार दुबे, ओमप्रकाश सिंहा, शिव पुकार एवं विभागीय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।