Breaking News

योगेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रहण किया कोतवाल रसड़ा का पदभार, श्रीनाथ बाबा का किया दर्शन पूजन, महंथ जी ने दिया आशीर्वाद





रसड़ा बलिया।।नवागत थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद रसड़ा के ऐतिहासिक श्री नाथ मठ पहुंचे। मठ पहुंच कर इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने श्री नाथ बाबा का विधिवत दर्शन -पूजन किया। दर्शन -पूजन उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक सीधे महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी जी महाराज के कक्ष में प्रवेश कर महंत जी से शिष्टाचार भेंट किए। इस दौरान महंत जी ने इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह को नाथ नगरी -रोशन शाह की नगरी की कानून -व्यवस्था सँभालने की मिली जिम्मेदारी की सराहना करते हुए बधाई व आशीष दिया । नवागत इंस्पेक्टर रसड़ा ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद श्री नाथ बाबा मंदिर में दर्शन करने का उद्देश्य भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करना और अपने कर्तव्यों को ईमानदारी - समर्पण के साथ निभाने की शक्ति मांगना है। 











 यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक सकारात्मक संकेत भी है, जो यह दर्शाता है कि कोतवाल क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मान करते हैं। इस दौरान अविनाश सोनी,निर्मल पाण्डेय, दिनेश सिंह, टुन्ना बाबा, रोहित भारद्वाज, अमन सहित दर्जनों श्रीनाथ भक्त मौजूद रहे।