Breaking News

भाई बहन के स्नेह से सराबोर हुआ चाइल्ड एजुकेशन सेंटर सिकंदरपुर








सिकंदरपुर, बलिया। नगर स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विद्यालय परिसर भाई-बहन के स्नेह से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और कक्षा एक की छात्राओं द्वारा अपने सहपाठियों की कलाइयों पर राखी बांधने से हुई। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी। विद्यालय के मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी और प्रधानाचार्य संतोष शर्मा को भी राखी बांधी गई।



मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम और आपसी भाईचारे का अद्भुत प्रतीक है, जो रिश्तों में मजबूती लाता है। प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने हाथों से तैयार की गई राखियां न केवल उनकी रचनात्मकता को दर्शाती हैं, बल्कि यह उनके अंदर छिपे हुनर का भी परिचय देती हैं।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का वातावरण ‘भाई-बहन जिंदाबाद’ और शुभकामनाओं के संदेशों से गूंज उठा। छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पर्व की खुशी साझा की। इस अवसर पर गौहर खान, लायबा, नफीसा, राबिया सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। रक्षाबंधन पर्व का यह आयोजन बच्चों के मन में भाईचारे और आपसी स्नेह की भावना को सुदृढ़ करने वाला रहा।