12 अगस्त को स्व विनोद राय की पुण्यतिथि पर नरही मे राजनैतिक हस्तियों का होगा जमावड़ा
गड़वार (बलिया)।।फेफना विधानसभा के नरही में 12 अगस्त को आयोजित होने वाले शहीद विनोद राय की श्रद्धांजलि सभा एवं तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक रूप देने के लिए पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सभा एवं चौपाल के माध्यम से लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। शुक्रवार को क्षेत्र के कुर्थिया, शेरवा कला, पचखोरा,नगर पंचायत रतसर, बहादुरपुर कारी, नूरपुर,तपनी आदि दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
तपनी गांव में सोनू सिंह के आवास पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि होंगे,साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख महासचिव डा० अरविंद राजभर , प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु,क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सहजानंद राय , मंत्री दानिश आजाद अंसारी विशिष्ट अतिथि सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं प्रदेश पदाधिकारी की उपस्थिति रहेगी। कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान प्रमुख प्राथमिकता है। मोदी जी एवं योगी जी के डबल इंजन के सरकार में सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर कार्य हो रहा है।
इस अवसर पर उपेंद्र नाथ पांडेय,विजय गुप्ता,टुनटुन उपाध्याय,उमेश सिंह,देवेंद्र गिरी , बृजनाथ सिंह , सच्चिदानंद सिंह , शमीम अंसारी , विजय वर्मा,देवेंद्र यादव,रमाशंकर सिंह सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।