तीज के दिन ही उजड़ गया सुहाग : ससुराल आए युवक की नाले में गिरने से मौत
सिकन्दरपुर (बलिया)।। पकड़ी थाना क्षेत्र के डंकिनगंज निवासी दीनानाथ राजभर (36) पुत्र विक्रमा राजभर की मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वे ससुराल थाना मनियर क्षेत्र के कम्युनिस्ट मोहल्ला निवासी अपने ससुर दीनदयाल राजभर के घर आए थे। दिनभर परिवार संग तीज का त्योहार मनाने के बाद देर शाम बाजार की ओर निकले और परशुराम स्थान के पीछे पुलिया पर जाकर बैठ गए। इसी दौरान वे पुल से नीचे बहेरा नाले में गिर पड़े।
घटना के समय उनकी पत्नी पूनम देवी मायके में ही थीं और उन्होंने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा था। लेकिन पति की मौत की खबर मिलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मोहल्ले में मातम छा गया। दो मासूम बेटे अमन (13) व यश (9) बेसुध-से हैं और पिता की मौत को समझ नहीं पा रहे।
दीनानाथ चार भाइयों में सबसे बड़े थे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। हादसे की खबर मिलते ही गांव डंकिनगंज में कोहराम मच गया। बूढ़ी मां सुशीला देवी का विलाप सुन हर किसी की आंखें नम हो उठीं। ग्रामीणों का कहना था कि “तीज के दिन ऐसा मातम पहली बार देखा गया, जब हर घर में पूजा-पाठ और गीत-संगीत हो रहा था, वहीं एक घर से चीख-पुकार की गूंज उठ रही थी।”