Breaking News

वाह रे गड़वार पुलिस :दलित युवती के साथ हुई छेड़खानी व बलात्कार करने की कोशिश,नहीं लिखी एफआईआर, मामला पहुंचा एसपी दरबार, 16 अगस्त की घटना

 



युवती के साथ हुई छेड़खानी, शिकायत करने पर मिली जान से मारने की धमकी, तमंचा लहराते हुए युवक का तस्वीर हुई वायरल

मधुसूदन सिंह 

 बलिया।। जनपद के गड़वार पुलिस पर एक दलित युवती व उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने गड़वार पुलिस की कार्यप्रणाली को ही कटघरे मे खड़ा किया है। पीड़िता का आरोप है उसके साथ गांव के ही एक युवक द्वारा घर मे अकेला पाकर असलहे के बल पर न सिर्फ छेड़खानी की गयी बल्कि बलात्कार करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन उसके शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोगों के आ जाने पर आरोपी युवक असलहा लहराते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब उसके घर वाले खबर पाने के बाद घर आये और आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी असलहा लेकर अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था। मेरे घर वालों के बोलते ही सभी लोग जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट कर और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिये।

यह भी आरोप है कि इसकी लिखित शिकायत देने पर गड़वार पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्यवाही करने, मुकदमा लिखने की बजाय पीड़िता के परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा लिख दिया है। इनका कहना है कि पुलिस से सहयोग न मिलने व आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देने से पूरा परिवार दहशत मे है। शुक्रवार को पीड़िता एसपी बलिया से मिलकर मुकदमा लिखने व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है।



गड़वार थाना क्षेत्र में एक युवती जिसके घर पर कोई नहीं था युवती को अकेला देखा गांव का ही रहने वाला युवक राजाराम ने युवती के घर में घुसकर जोर जबरजस्ती करने लगा और ( तथा प्राइवेट पार्ट में हाथ डालने लगा ) वही युवती के द्वारा शोर मचाना शुरू किया तो अगल बगल के लोग वहां इकट्ठा हो गए। लोगों को इकट्ठा देख युवती को छोड़कर युवक भाग गया।वही पीड़िता के परिजनों को घटना की सूचना मिली तो आनन फानन में परिजन घर पहुंचे तो युवती ने परिजनों को आप बीती बताई।युवती सहित परिजन जब उक्त युवक राजा राम के दरवाजे पर शिकायत लेकर पहुचे तो पहले से साजिश के तहत आदिवासी राहुल बागी और उसके साथियों ने पीड़िता के परिजनों को कट्टा(हथियार) लेकर लहराते हुये धमकी देते हुये दौड़ा लिये।

 









पीड़िता के परिवार के लोगो का कहना है की आरोपी ने आदिवासी राहुल बागी नाम से  अपने फेसबुक पेज पर तमंचा के साथ फोटो भी शेयर किया है।तमंचे के साथ फोटो शेयर करना कही न कही गांव में दहशत फैलाना है।वही तमंचे की फोटो शेयर के बाद भी पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।


बाइट - पीड़िता की बाइट




बाइट - पीड़िता की भाभी