Breaking News

वन महोत्सव का हुआ आगाज, पहले दिन लगाये गये 2218 पौधे





बलिया।। प्रत्येक वर्ष की भांति वन विभाग द्वारा 01-07 जुलाई तक मनाये जाने वाले वन महोत्सव की शुरुआत 01 जुलाई, 2025 को विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण के साथ हो गयी है । बलिया वन प्रभाग के अन्तर्गत कुल 21 स्थलों पर कुल 2218 पौधों का रोपण किया गया। मा0 जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। वन महोत्सव के अन्तर्गत आम, अनार, अमरूद, वाटलब्रश, मौसमी संतरा, छितवन, आंवला, नीम, अर्जुन, बरगद, पाकड़, पीपल, बेल, शीशम, सागौन आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।



 मुख्य रूप से सिकन्दरपुर तहसील परिसर में  जियाउद्दीन रिजवी विधायक सिकन्दरपुर, चेयरमैन नगर पंचायत रेवती द्वारा आर0एन0पी0 पब्लिक स्कूल रेवती, श्री प्रभात राम, ब्लाक प्रमुख द्वारा किसान बालिका इण्टर कालेज, सिलहटा, रसड़ा, श्रीमती केतकी सिंह, मा0 विधायिका बांसडीह द्वारा छपरा-वाराणसी रेलपथ पर पौधारोपड़ किया।वही उमाशंकर सिंह विधायक रसड़ा द्वारा विक्रम इण्टर कालेज, सरायभारती, रसड़ा मे पौधरोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। 



इस वर्ष वन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों पर अटल वन, बाल वन, एकता वन, एकलव्य वन, आक्सी वन, शौर्य वन, गोपाल वन, त्रिवेणी वन, सहजन भण्डारा, खाद्य वन, ग्राम वन, मित्र वन, शक्ति वन, युवा वन की स्थापना की जायेगी। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जन सामान्य के बीच निरोगीकाया, एकता, विश्वास, साहस एवं शौर्य का संदेश जायेगा एवं आम जनमानस भी वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होगा एवं वृक्ष लगाने तथा बचाने का प्रयास करेगा।