जिलाधिकारी ने किया संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ :01 से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान
बलिया।। संचारी रोगों, दिमागी बुखार, मच्छर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों परप्रभावी नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा वर्ष में तीन बार, अप्रैल, जुलाई, एवं अक्टूबर माह में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का संचालन किया जाता है । आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को जनपद में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में आहूत गोष्ठी को संबोधित कर तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक- 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक एवं दस्तक अभियान दिनांक- 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक संचालित किया जाएगा । इस अभियान में 11 विभाग आपसी तालमेल एवं समन्वय के साथ संचारी रोगों के नियंत्रण तथा उन्मूलन के लिए कार्य करते हैं। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग हैं । 15 दिनों के दस्तक अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं आई०सी०डी०एस० की 3026 टीमें हर घर दस्तक देकर लोगों को व्यक्तिगत और वातावरण की स्वच्छता आदि के संबंध में जागरूक करेगी। साथ ही टीमों द्वारा जुखाम, बुखार, कुपोषण, टी०बी०, कुष्ठ, कालाजार, फाइलेरिया, दस्त आदि रोगों के लक्षणों से युक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका समुचित उपचार कराया जाएगा । जुलाई माह में दस्त की बढ़ती संभावना को देखते हुए दस्तक अभियान के दौरान 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के बीच ओआरएस का वितरण भी किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त उपकेंद्रों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 6826 अगंबाडी केन्द्रों में ओआरएस कार्नर की भी स्थापना कि जाएगी ।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पंचायती राज विभाग की कुल 163 टीमों द्वारा 940 ग्राम पंचायतों में वेक्टर कन्ट्रोल, झाडियों कटाई, गड्ढों को भरना, स्थिर जलभराव का निस्तारण, नालियों की सफाई, उथले हैण्ड पम्प का चिन्हित करण, इण्डिया मार्का 2 हैण्डपम्प एवं इसके प्लेटफार्म की मरम्मत का कार्य किया जायेगा। इसी तरह नगर विकास विभाग द्वारा बलिया जनपद के शहरी क्षेत्रों के कुल 195 वार्डों में मच्छर नियंत्रण संबंधी गतिविधि संपादित की जाएगी तथा स्वच्छता अभियान आदि का संचालन करते हुए साफ सफाई संबंधी गतिविधियां जिनमें मुख्य रूप से नालियों की सफाई, झाड़ियां की कटाई, आदि शामिल है को किया जाएगा । कृषि विभाग की 102 टीमों द्वारा 940 ग्राम पंचायतों में चूहा एवं कृत्रंक नियंत्रण तथा इससे बचाव में प्रयुक्त होने वाले रसायनों के प्रयोग के विषय तथा स्क्रब टाइफस बीमारी से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता संबंधी कार्यों को किया जाएगा । अभियान में कृषि एवं उद्यान विभाग के समन्वय से मच्छर रोधी पौधों को उगाने हेतु जन समुदाय को प्रेरित भी किया जाएगा । पशुपालन विभाग की ब्लाकवार 18 टीमों द्वारा 357 सुअर बाड़ो की सफाई, पम्पलेट वितरण एवं पशुमेला द्वारा सुकर पालको के संवेदीकरण का कार्य करेगी । शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के 2452 विद्यालयों के अध्यापकों तथा लगभग 3,16,921 बच्चों उनके अभिभावकों को संचारी एवं अन्य वेक्टर रोग से बचाव हेतु बैठकों, रैलियों, एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक किया जाएगा ।
माह अप्रैल में सम्पादित दस्तक अभियान में आशा तथा आंगनबाड़ी की टीमों द्वारा कुल 5,77,256 घरों का भ्रमण किया, जिनमें से 6328 घरों में मच्छरों के लार्वा मिले जिन्हें टीमों द्वारा नष्ट कराया गया तथा विभिन्न संक्रामक रोगों से ग्रसित कुल 1692 व्यक्तियों का उपचार कराया गया । आप सभी से निवेदन है जुलाई माह में संचालित होने वाले इस अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें तथा व्यक्तिगत स्वच्छता, वातावरण की स्वच्छता, जल जनित, वाहक जनित तथा मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु अपने परिवार, मित्रों तथा जन समुदाय को भी प्रेरित करें । संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन द्वारा हम संचारी रोगों पर न सिर्फ नियंत्रण पा सकते हैं, बल्कि संचारी रोगों के परिणाम स्वरूप होने वाली रुग्णता तथा मृत्यु को भी कम कर सकते हैं ।
अभियान के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डॉ० संजीव वर्मन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बलिया डॉ० एस० के यादव, नोडल अधिकारी वी०बी०डी० डॉ० अभिषेक मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी श्री पवन कुमार प्रजापति, जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी श्री राजीव कु० त्रिपाठी, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी श्री सुजीत कु० प्रभाकर, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ० रितेश सोनी, डॉ० दीपक गुप्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें ।