Breaking News

जेएनसीयू में चिकित्सा शिविर का आयोजन

 




 बसंतपुर बलिया।। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में परिसर के अध्यापकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों तथा केंद्रीय मूल्यांकन में पधारे परीक्षकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 156 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव देने के साथ उन्हें आवश्यक दवाएँ भी वितरित की गयीं। चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों ने लोगों को स्वस्थ जीवन के लिये  तनाव रहित जीवन जीने, प्रचुर मात्रा में मौसमी फल सब्जियों का सेवन करने, गर्मी में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, चाय, काफी, कोल्ड ड्रिंक का कम सेवन करने, पर्याप्त नींद लेने, नियमित रूप से योग, व्यायाम करने की सलाह दी।





 डाॅ. अमर प्रताप वर्मा, वंदना सिंह फार्मासिस्ट, राजकुमार वार्ड बॉय, प्रशांत कुमार एल टी, सहर बानो परवीन स्टाफ नर्स, बसंतपुर न्यू पीएचसी ने स्वास्थ्य शिविर में योगदान दिया। डाॅ. प्रियंका सिंह कार्यक्रम समन्वयक के साथ आयोजन समिति के सदस्य डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, डाॅ. विवेक कुमार तथा डाॅ. रामसरन यादव सम्मिलित रहे।