Breaking News

जेएनसीयू ने प्राथमिक विद्यालय में लगाया योग शिविर





बलिया।।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के आयोजन के क्रम में  कंपोजिट  विद्यालय, बसंतपुर में शनिवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं निदेशक शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा के दिशा- निर्देश में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, मानसिक तनाव कम करना एवं विद्यार्थियों में योग के प्रति रुचि उत्पन्न करना था। कार्यक्रम के आयोजन और शिविर की सफलता में में समाज कार्य विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रूबी, डॉ. प्रेम भूषण यादव एवं डॉ. छबि लाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। योग प्रशिक्षकों ने शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों को प्रातःकालीन योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान एवं स्वस्थ जीवनशैली के विविध उपायों की जानकारी दी। प्रतिभागियों को भुजंगासन, ताड़ासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि योग क्रियाएं करवाई गईं।



डॉ. रूबी ने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होता है। डॉ. प्रेम भूषण यादव ने बताया कि योग के नियमित अभ्यास से विद्यार्थी पढ़ाई में अधिक एकाग्र हो सकते हैं और ग्रामीण जन अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। डॉ. छबिलाल ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताया और सभी से इसे अपनाने की अपील की। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों के साथ समाज कार्य विभाग के राजू यादव, सपना गुप्ता आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।