एसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया मॉक ड्रिल, घायलों को सुरक्षित निकाल कर उपचार करने का किया अभ्यास
बलिया।। दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन दिनाँक 9 मई 2025 को कैडेटों द्वारा Mock Drill किया गया । इस दौरान कैडेटों ने हमले के दौरान घायल सैनिकों को किस तरह सुरक्षित निकालकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जाए का अभ्यास किय। इसके साथ हवाई हमले के दौरान अपने आप को कैसे सुरक्षित रखे इसके लिए भी mock drill हुआ। आम नागरिक को भी हवाई हमले के दौरान किस तरह अपने को सुरक्षित रखे इस उद्देश्य से ले0 अखिलेश प्रसाद के नेतृत्व में 10 टीम कैडेटों की बनाई गई।
विभिन्न महाविद्यालय से आएं सैकड़ों छात्रों को हवाई हमले के दौरन अपने बचाव के लिए किन बातों को ध्यान रखना चाहिए,यह भी बताय गया। यह कार्यक्रम बटालियन के कमान अधिकारी ले0 कर्नल आर के पुनिया, महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो0 रवींद्र नाथ मिश्र की देखरेख में सम्पन्न हुआ। आज महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों को भी इस संधर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कैडेट्स हिमांशु, मनीषा, अखिलेश, सलोनी सहित 50 कैडेटों ने भाग लिया।