Breaking News

रायपुर प्रेस क्लब में नारद जयंती पर होगी *लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका* विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी :भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ करेगा साहित्यकारों / पत्रकारों को सम्मानित

 

 


रायपुर छत्तीसगढ़ ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मोतीबाग स्थित रायपुर प्रेस क्लब में  आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर 14 मई को प्रातः साढ़े दस बजे से राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।

  उक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी प्रदीप सिंह ने देते हुए बताया कि *लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका* विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई है जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक  जी  करेंगे और मुख्य अतिथि सुविख्यात साहित्यकार गिरीश पंकज जी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष  प्रफुल्ल ठाकुर जी  , छत्तीसगढ़ शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ राम कुमार बेहार, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ बालकृष्ण पाण्डेय  , राष्ट्रीय संयोजक  डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय  की गौरवमयी उपस्थिति रहेगी।



 लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका  पर आयोजित संगोष्ठी में विषय प्रवर्तन वरिष्ठ साहित्यकार राम लखन गुप्ता  ( रीवां ) द्वारा किया जाएगा। सम्मानित वक्ताओं में आचार्य अमर नाथ त्यागी  अध्यक्ष हिन्दी साहित्य मण्डल रायपुर  ,  पुरुषोत्तम मिश्रा प्रान्तीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश  , मधुसूदन सिंह  प्रदेश मुख्य महासचिव उत्तर प्रदेश, निशांत भाई काम्बले सीईओ एम एन एस न्यूज़ नेटवर्क नागपुर महाराष्ट्र  , श्याम नारायण श्रीवास्तव वरिष्ठ साहित्यकार रायगढ़   , डॉ ललित सिंह ठाकुर वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर सहित अन्य कई ख्यातिप्राप्त साहित्यकार पत्रकार उपस्थित रहेंगे। मंच सचालन प्रदीप सिंह करेंगे जिन्होंने सभी को समय से उपस्थित होने का आग्रह किया है।