Breaking News

मुख्य राजस्व अधिकारी ने कटहल नाला पर निर्माणाधीन सेतु के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए किया निरीक्षण

 






समस्याओं का समाधान कराते हुए निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश


  बलिया।। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने चित्तूपांडे चौराहा से माल्देपुर जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-31 कटहल नाला पर निर्माणाधीन सेतु के निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं के समाधान और अवरोधों को दूर करने के लिए निरीक्षण किया।

          मुख्य राजस्व अधिकारी के निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आजमगढ़,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड, अधिशासी अभियंता विद्युत-2, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय मौके पर उपस्थित रहे। 

        मौके पर उपस्थित परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि सेतु निर्माण में आने वाले अवरोधों को दूर कर दिया जाता है, तो उनके द्वारा अप्रैल के अंत तक सेतु निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके दृष्टिगत सेतु निर्माण में आने वाले अवरोधों का निरीक्षण करते हुए अवरोधों को दूर करने,समस्याओं के समाधान और समय अंतर्गत सेतु निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गये।



* परियोजना निदेशक,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि सेतु की लंबाई 30 मीटर है तथा चौड़ाई लगभग 9 मीटर है एवं  एप्रोच रोड 50 मीटर की दूरी तक सेतु के दोनों तरफ बनाया जाना है। मौके पर माल्देपुर की तरफ 50 मीटर की दूरी पर अमर उजाला कार्यालय के पास तथा चित्तू पांडे चौराहे की तरफ 50 मीटर की दूरी पर दिलीप मोटर्स के पास जगह  चिन्हित किया गया और कल से ही खुदाई कार्य कराते हुए पाइपलाइन का वैकल्पिक उपाय एक सप्ताह के अंदर पूर्ण किए जाने के लिए अधिशासी अभियंता,लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड और अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय) को निर्देशित किया गया।मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण निर्माण खंड द्वारा अवगत कराया गया कि कल दिनांक 2 मार्च से  कार्य प्रारंभ हो जाएगा और एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।



* परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने को लेकर भी अवरोध है, जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण  द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर और पोलो की शिफ्टिंग की धनराशि विद्युत विभाग को दी जा चुकी है, मौके पर ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किए जाने वाले स्थल को चिन्हित किया गया। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता विद्युत और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि 10 दिवस के अंदर ट्रांसफार्मर का बेस बनाकर ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कर दिया जाय। उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि समय अंतर्गत यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।


* परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि एक बिजली का पोल तथा दूसरा केबल का पोल लगा हुआ है,जिसे कल दिनांक 2 मार्च तक ही हटाए जाने का निर्देश दिया गया। उपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि यह 02 दिवस के अंदर पोल हट जाएगा।


* परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व से निर्मित सेतु पर नगर पालिका का प्रवेश द्वार बना हुआ है, जिसे हटाया जाना अनिवार्य है अन्यथा कि स्थिति में एप्रोच का कार्य पूर्ण नहीं हो पाएगा और साथ ही यह भी अवगत कराया कि एक नवीन सुसज्जित मुख्य द्वार का भी निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा, जिसे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को नगर पालिका से समन्वय कर हटाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। उपस्थित अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि इसे एक सप्ताह के अंदर हटवा दिया जाएगा।


* परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एप्रोच रोड और कटहल नाला के पास एक वृक्ष को हटाए जाने के लिए अवगत कराया, जिसे हटाए जाने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि वन विभाग से समन्वय कर इस वृक्ष को तत्काल हटवा दें। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि वन विभाग को वृक्ष हटाने के लिए धनराशि दी जा चुकी है, इसे समन्वय कर 02 दिवस के अंदर हटवा दिया जाएगा।


* अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि एक तरफ पुल की ऊंचाई नवीन निर्मित सेतु से लगभग 1 मीटर नीचे है, जबकि नवीन निर्मित सेतु की 1 मीटर ऊंचाई अधिक है। मौके पर परियोजना निदेशक,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि सेतु की डिजाइन कटहल नाला में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत लगभग 1 मीटर ऊंचाई बढ़ाई गई है, सेतु की एक 1 मीटर ऊंचाई मध्य में है,लेकिन आगे एप्रोच रोड में घटते हुए बनाई जाएगी और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अगल-बगल की दुकान और मकान के बेस के बराबर ही ऊंचाई रहे,ताकि किसी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही आश्वस्त किया कि मध्य में ऊंचाई होने पर भी एप्रोच रोड से किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।


              मुख्य राजस्व अधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेतु निर्माण में किसी प्रकार की कोई बाधा आती है तो तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करें और तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करें, ताकि परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्धारित समय सीमा अप्रैल तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाए और सेतु पर आवागमन सुचारू रूप से समय सीमा अंतर्गत हो सके। उन्होंने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आजमगढ़ को निर्देशित किया कि सेतु निर्माण प्रोजेक्ट में निर्धारित समय सीमा 30 अप्रैल तक कर सेतु निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।