Breaking News

टीडी कॉलेज और कृ. अनु. प.-राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीवी ब्यूरो(ICAR-NBAIM) कुषमौर, मऊ के मध्य हुआ MoU साइन



बलिया।।  प्रोफेसर रविन्द्र नाथ मिश्र प्राचार्य, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया एवं डा. आलोक कुमार श्रीवास्तव, निदेशक,भा.कृ. अनु. प.-राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीवी ब्यूरो(ICAR-NBAIM) कुषमौर, मऊ के मध्य समझैता ज्ञापन( Memorandum of Understanding) हुआ । उक्त MoU से महाविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध छात्रों तथा प्राध्यापकों हेतु शोध के नए अवसर उपलब्ध होंगे। महाविद्यालय के शोधार्थी एवं छात्र, शोध के साथ-साथ तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस समझौते से कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीवों की खोज, उनकी पहचान, उपयोग  अनुरक्षण एवं संरक्षण कर सकेंगे। इस MOU से विकसित सूक्ष्मजीवी आधारित तकनीकी का उपयोग कर  किसान विना रासायनिक खाद का उपयोग किए फसल उत्पादन एवं सूक्ष्मजीवी आधारित रोगनियंत्रण  से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उक्त अवसर पर प्रो.बृजेश सिंह, संयोजक IQAC, डा. इन्द्र प्रताप सिंह विभागाध्यक्ष, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विभाग एवं डा. संदीप कुमार पाण्डेय, असि. प्रोफेसर कृषि अर्थशास्त्र उपस्थित थे।